संभल हिंसा के मामले में भ्रामक वीडियो फैलाने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपी युवक ने संभल जामा मस्जिद में तोड़फोड़ की फेक वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी. साइबर क्राइम पुलिस ने आरोपी युवक को हरियाणा के नूह मेवात थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. इससे पहले भी संभल हिंसा के मामले में पुलिस चार महिलाओं सहित 75 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

नवंबर 2024 में भी संभल में शाही मस्जिद के सर्वे के दौरान पुलिस और लोगों के बीच झड़प हो गई थी. जिसने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया था. इस झड़प में पांच लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, बहुत से पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चार महिला समेत 75 उपद्रवी को गिरफ्तार किया था. साथ ही पुलिस ने कई उपद्रवियों की फोटो भी जारी की थी, जो संभल दंगों में शामिल थे. कुछ लोग दंगों में शामिल थे, तो कुछ बाहर बैठकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे थे.

नूंह संभल हिंसा की फेक वीडियो फैलाने वाला गिरफ्तार

हरियाणा के नूंह जिले के मसूत गांव में रहने मोमिन सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो फैला रहा था. जिसके खिलाफ संभल के साइबर क्राइम थाने में 6 दिसंबर 2024 शिकायत दर्ज की गई थी. आरोपी मोमिन ने संभल जामा मस्जिद में तोड़फोड़ की फेक वीडिओ अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था. फेक वीडियो के मामले में सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई थी.

नूंह से युवक गिरफ्तार

मामले की जांच करते हुए संभल क्राइम थाना पुलिस हरियाणा राज्य के गांव मसीत के रहने वाले मोमिन को गिरफ्तार किया गया है और कानूनी कार्रवाई करने के बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. पुलिस पिछले कई दिनों से आरोपी युवक की तलाश कर रही थी. पुलिस का कहना है कि वह इस तरह से सोशल मीडिया पर फेक खबर फैलाने वालों पर नजर बनाए हुए हैं.