7 वर्षीय बच्ची को पति से तलाक लेने के बाद छोड़कर फरार होने वाली मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे जीरकपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके बाद उसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
आपको बता दें कि होशियारपुर के तलवाड़ा इलाके के भांव भोल कलोता में मां अपनी 7 वर्षीय बच्ची को पति से तलाक लेने के बाद छोड़कर फरार हो गई थी। उक्त महिला की पहचान पूजा कश्यप के रूप में हुई है जो जीरकपुर में काम करती थी। इस मामले में बच्ची के पिता कपिल की शिकायत पर जीरकपुर पुलिस ने मां पूजा कश्यप और सतपाल सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया था।
शिकायत में कपिल ने बताया कि जनवरी में उसका तलाक हुआ था और पत्नी पूजा ने उनकी बच्ची की कस्टडी ली थी। तलाक के 2 दिन बाद उसे सोशल मीडिया पर एक वीडियो दिखी जिसमें उसकी बेटी लावारिस हालत में मिलने की बात कही जा रही थी। इसके बाद उसने वीडियो में दिए नंबर पर संपर्क किया और बच्ची को अपने साथ लेकर आया। इसके बाद उसने जीरकपुर पिुलस को शिकायत दी थी। उसने आरोप लगाए हैं कि बच्ची की मां ने अपने साथी के साथ मिल कर बच्ची को गाड़ी फेंककर मारने की कोशिश की है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बच्ची की मां और उसके साथी पर केस दर्ज किया है और मां को गिरफ्तार कर लिया गया है।