पंजाब के बठिंडा में चोरों का आतंक जारी है। ऐसे में बठिंडा के परसराम नगर से की ढिल्लों कॉलोनी में हाहाकार मची हुई है। आम आदमी क्लीनिक में चल रहे ओट सेंटर में चोरों ने पिछले 10 दिनों में 2 बार धावा बोला है। चोरों ने ओट सेंटर में पूरी तरह से हाथ साफ किया वहां दवाईयां और सामान लेकर फरार हो गए हैं।

ऐसे में ओट सेंटर के परेशान स्टाफ ने नोटिस लगा दिया है कि ओट सेंटर चोरों के कारण बंद है जिसके चलते लोगों को दवाई नहीं मिल रही हैं। चोरों ने कुछ दिन पहले कम्प्यूटर्स, सी.पी.यू. यू.पी.एस. माउस, की-बोर्ड, इनवर्टर बेटरी, की-बोर्ड, चार्जर और ए.सी. की कॉपर तारें और दवाइयों पर हाथ साफ किया है। वहीं स्टाफ का कहना है कि सेंटर में आने वाले मरीजों का डाटा कम्प्यूटर में था इसलिए मरीजों को दवाइयां नहीं दी जा रही हैं।

वहीं सेंटर के स्टाफ ने अफसरों को पत्र लिख कर सेंटर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। स्टाफ का कहना है कि उन्होंने पहले भी अफसरों का पत्र लिखा था लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ। उन्होंने मांग की सेंटर में सी.सी.टी.वी. व सुरक्षागार्ड लगाया जाए। स्टाफ ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई दी है और सरकार को भी पत्र लिखा है। बता दें कि 2024 में भी इसी क्लीनिक को चोरों ने 6 बार निशाना बनाया है। इसी 28 जनवरी को चोर यहां से प्रिंटर व ए.सी. की कॉपर तारें चुरा कर ले गए थे। जिले में 21 ओट सेंटर खोले गए थे जिसमें 5 सेंटर बंद हो चुके हैं जिसकी वजह चोरी ही बताया जा रहा है।