थाना गुरुहरसहाय की पुलिस ने गांव गोलूका से युवती को अगवा करके किसी सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत शिकायतकर्ता युवती के बयान पर मामला दर्ज किया है।

जानकारी देते हुए थाना गुरुहरसहाय के इंस्पैक्टर जसविन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में गांव फत्तू वाला जलालाबाद निवासी स्वीटी काल्पनिक नाम ने बताया कि वह 12 दिसम्बर 2024 को श्री अमृतसर साहिब से गांव के लिए बस पर सवार हुई थी और रात करीब 9.30 बजे बस आगे न जाने के कारण गोलूका मौड़ पर उतर गई थी, जहां पर आरोपी लवप्रीत सिंह पुत्र प्यारा सिंह, मनजीत सिंह पुत्र महिला सिंह वासी गांव मिड्ढा व 2 अज्ञात लोगों ने उसे कहा कि वह तुम्हारी रिश्तेदारी से है और वह उसे गांव छोड़ देंगे, जब उसने आरोपियों को मना किया तो उनमें से एक लड़के ने उसके मुंह पर सप्रे छिड़क दी और उसके बाद चारों आरोपी उसे अगवा करके किसी सुनसान जगह मोटर पर ले गए, जहां पर आरोपियों ने जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले की जांच कर रहे जसविन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामले में आरोपियों पर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।