पिछले साल अप्रैल में सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई थी. उसके कुछ समय बाद उनके पनवेल फार्म हाउस की रेकी करने के आरोप में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. वो दोनों उस व्हाट्स ऐप ग्रुप का हिस्सा थे, जिसमें सलमान को मारने की साजिश रची जा रही थी. उन दोनों आरोपियों को बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक शुक्रवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने दोनों को जमानत दे दी है. दोनों आरोपियों के नाम गौरव भाटिया उर्फ संदीप बिश्नोई और वासपी महमूद खान है. उन दोनों के खिलाफ कोर्ट को ठोस सबूत नहीं मिले, जिसके बाद आरोपियों को जमानत दे दी गई.

18 लोगों पर दर्ज हुआ था केस

नवी मुंबई पुलिस ने पिछले साल ये दावा किया था कि इन दो लोगों ने कुछ और आरोपियों के साथ मिलकर सलमान के फार्म हाउस और उन जगहों की रेकी की थी, जहां वो शूटिंग के लिए जाते हैं. बिश्नोई गैंग के 18 लोगों के खिलाफ सलमान खान को मारने की साजिश रचने के आरोप में केस दर्ज किया गया था.

कई बार धमकी दे चुका है लॉरेंस बिश्नोई

अहमदाबाद में जेल में बंद लॉरेंस बिश्ननोई लंबे समय से सलमान खान के पीछे पड़ा हुआ है. वो उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका है. पिछले साल उनके घर पर हुई फायरिंग के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. घर से लेकर शूटिंग सेट तक हर जगह सलमान की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम होते हैं.

सलमान के प्रोफेशनल लाइफ पर नजर डालें तो वो लंबे समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिंकदर’ पर काम कर रहे हैं. साल 2023 में रिलीज हुई ‘टाइगर 3’ के बाद सलमान की कोई भी फिल्म नहीं आई है. लेकिन जल्द ही वो अपने फैंस को ‘सिकंदर’ की सौगात देने वाले हैं. उनकी ये फिल्म इसी साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है.