भारत को इकोनॉमी के मोर्चे पर बड़ी खुशखबरी मिली है. जहां लोगों को एक ओर भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ब्याज दरों में कटौती कर राहत दी. वहीं, देश के विदेशी मुद्रा भंडार भी लगातार दूसरे हफ्ते बढ़ गया है. देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार दूसरी तेजी आई है. विदेशी मुद्रा भंडार के बढ़ने से जहां दिल्ली में खुशखबरी है, तो पड़ोसी देश पाकिस्तान में मातम का माहौल है. क्योंकि लगातार दूसरे हफ्ते में पाकिस्तान का फॉरेन फॉरेक्स रिजर्व गिरा है.

भारतीय रिजर्व बैंक ने देशवासियों को दोहरी खुशी है. आरबीआई के जारी आंकड़ों के मुताबिक देश का विदेशी मुद्रा भंडार 31 जनवरी 2025 तक 630.6 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. जो कि पिछले हफ्ते से 1.05 अरब डॉलर ज्यादा है. वहीं, सितंबर महीने के अंत में विदेशी मुद्रा भंडार 704.88 अरब डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था.

सोने के भंडार में भी बढ़ोतरी

विदेशी मुद्रा भंडार के बढ़ने में सोने का भी योगदान रहा. देश का गोल्ड रिजर्व 1.2 अरब डॉलर बढ़कर 70.89 अरब डॉलर पहुंच गया था. दूसरी ओर फॉरेन करेंसी एसेट में गिरावट देखने को मिली है जो घटकर 537.68 अरब डॉलर रह गईं.

वहीं, आरबीआई की ओर से जारी Weekly Statistical Supplement के अनुसार, स्पेशल ड्राइंग राइट्स (SDRs) 29 मिलियन डॉलर बढ़कर 17.89 अरब डॉलर हो गए हैं, जबकि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के साथ भंडार में गिरावट देखी गई है.

पाकिस्तान में आई गिरावट

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में जहां एक ओर लगातार दूसरे सप्ताह में तेजी देखने को मिली है. वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई है. दिल्ली में जहां लोग खुशी है, तो पाकिस्तान में लोग दुखी हैं. पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार घट गया है. 31 जनवरी को खत्म हुए सप्ताह में वहां के विदेशी मुद्रा भंडार में 8 मिलियन डॉलर की कमी देखने को मिली है, जिसके बाद वहां का विदेशी मुद्रा भंडार घट कर 16.044 बिलियन डॉलर हो गया है.