देशभर में तेजी से एक्सप्रेस वे का जाल बिछाया जा रहा है, जिसमें लोग बहुत ही तेज गति से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच रहे हैं. हालांकि, यहींस्पीड बड़े-बड़े हादसों की वजह बन रही है. ऐसा ही एक मामला पूर्वांचल एक्सप्रेस से आ रहा है, जहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर फुटबॉल की तरह पलटते हुए डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में 7 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर गुरुवार को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार लखनऊ से गाजीपुर की ओर जा रही थी. इसी दौरान एक बड़ा हादसा देखने को मिला. गाजीपुर की ओर जाते हुए स्कॉर्पियो का अगला टायर अचानक से फट गया. इस कारण स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर फुटबॉल की तरह पलटते हुए डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें करीब 7 लोग सवार थे. घटना के बाद मौके पर पहुंचे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के सुरक्षाकर्मी और कासिमाबाद थाने की पुलिस ने आनन-फानन में घायल लोगों को अस्तपाल में भर्ती कराया.

फुटबाल की तरह पलटी कार

सभी घायलों को लेकर इलाज के लिए कासिमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया था, जहां से तीन गंभीर रूप से घायल लोगों को मऊ के बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है.इस हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी अब सामने आया है, जिसमें एक स्कॉर्पियो बहुत ही तेज स्पीड से आती हुई दिख रही है और फिर अचानक से वह फुटबाल की तरह करीब नौ बार पलटे हुए डिवाइडर से टकराती हुई दिख रही है.

बिहार जा रहे थे सभी घायल

वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह हादसा कितनी भयानक है. फिलहाल, इस हादसे में कोई भी जनहानि की सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग दिल्ली से निकलकर लखनऊ से होते हुए बिहार के बेगूसराय जा रहे थे. हालांकि, इसी दौरान यह हादसा हो गया. सभी लोग बुरी से घायल हो गए.