,इंदौर। शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ते जा रही है। रोजाना चोरी की चार से पांच घटनाएं हो रही है, जो पुलिस की गश्त की पोल खोल रही है। तिलक नगर थाना क्षेत्र के पिपलियाहाना में महिला जज की कार से चाबी निकालकर ड्राइवर घर में घुसा और नकदी सहित अन्य सामान चुराकर फरार हो गया। बताया जा रहा है घटना के समय ड्राइवर नशे की हालत में था। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
- पुलिस को मुताबिक शिकायत में बताया कि वह अपने घर की चाबी हमेशा कार में रखती है।
- गुरुवार को कोर्ट से घर जाने के लिए बाहर आई और ड्राइवर शंकर को फोन लगाया।
- लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। वह काफी देर बाद आया तो नशे में था।
- इस दौरान कार की चाबी लेकर उसे वहां से भगा दिया।
- इसके बाद जब वह घर पहुंची तो कार में घर की चाबी नहीं थी।
- दरवाजे का लाक भी टूटा हुआ था।
- अंदर जाकर देखा तो खून के धब्बों के निशान थे।
- वहां ड्राइवर का मोबाइल भी पड़ा हुआ था।
- कमरे में रखी अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था।
- इसमें रखी नकदी सहित अन्य सामग्री नहीं थी।
- मामले में पुलिस ने ड्राइवर शंकर की तलाश शुरू कर दी है।
कार शोरूम की तिजोरी से नकदी चुरा ले गए बदमाश
- बाणगंगा थाना पुलिस को सुधांशु जोशी ने बताया कि लवकुश चौराहा स्थित संतोष कार प्रालि शोरूम में बदमाश अंदर घुसे और तिजोरी में रखे 25 हजार रूपये चुरा लिए।
- इसी प्रकार आजाद नगर पुलिस को गोवर्धन अहिरवार निवासी मूसाखेड़ी ने बताया कि कमरे का ताला तोडकर आभूषण और नकदी चुरा ले गए।
- लसूड़िया पुलिस को लिजो जार्ज निवासी बेलमोन्ट पार्क ने बताया कि घर का ताला तोडकर बदमाश अंदर घुसे और लाखों के आभूषण और 10 हजार रूपये नकदी चुरा ले गए।
- वहीं खजराना थाना क्षेत्र के मूशरर्फ अहमद निवासी स्कीम नंबर 94 के घर भी चोरी हुई है।