मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में अजीब स्थिति देखने को मिली है. यहां चार युवक अपने कान पकड़कर और नारे लगाते चल रहे थे कि ‘गुंडागर्दी पाप है, पुलिस हमारी बाप है…’. इनके साथ साथ पुलिस भी चल रही थी. यह सभी लोग देहात थाने से निकलकर कोर्ट तक गए. दरअसल यह चारो लोग अपनी धौंस जमाने के लिए रील बना रहे थे और इसमें अपनी गुंडई दिखा रहे थे. इनकी रील सोशल मीडिया पर वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस ने इनके खिलाफ केस दर्ज किया और अरेस्ट कर थाने से कोर्ट तक जुलूश निकालते हुए इनकी सारी हेकड़ी निकाल दी.
घटना बीते शुक्रवार को छिंदवाड़ा के माली मोहल्ले का है. उस दिन यहां नगर निगम में बीजेपी पार्षद भूरा भावरकर के साथ मारपीट हुई थी. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. इस संबंध में देहात थाना पुलिस ने पार्षद भूरा भावरकर की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. इस घटना के बाद से ही आरोपी फरार हो गए थे. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुई. इस वीडियो में आरोपी करण और पिंटू थाने से निकलते नजर आ रहे हैं और पार्षद को चैलेंज कर रहे हैं.
सरकारी जमीन पर कब्जे का विवाद
यह वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस ने एक नया मुकदमा दर्ज कर इन दोनों आरोपियों के साथ ही इनके दो अन्य साथियों को अरेस्ट कर लिया. इसके बाद पुलिस थाने से न्यायालय तक इन्हें कान पकड़वा कर ले गई. इस दौरान चारो आरोपी गुंडागर्दी पाप है, पुलिस हमारी बाप है… का नारा लगाते हुए चल रहे थे.देहात थाना प्रभारी जीएस राजपूत ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व माली मोहल्ले में शासकीय भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था.
समझौते के बाद की थी मारपीट
उस समय दोनों पक्षों को समझाबुझा कर मामला शांत करा दिया गया. बावजूद इसके शुक्रवार की देर रात आरोपियों ने पार्षद भूरा भावरकर के साथ मारपीट की. यही नहीं, आरोपी करण और पिंटू ने थाने से निकलते हुए वीडियो बनवा कर सोशल मीडिया में डाल दिया. इस वीडियो के जरिए आरोपियों ने धौंस जमाने की कोशिश की थी. ऐसे में पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अरेस्ट किया है.