मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में मानपुर थाना क्षेत्र के राऊ -खलघाट फोरलेन के भैरुघाट पर अल सुबह करीब चार बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। घाट उतरने के दौरान बस ने आगे चल रही बाइक को टक्कर मारते हुए टैंकर में जा घुसी। हादसे में मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई, वहीं 17 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से मानपुर और इंदौर भेजा गया। सात घायलों को इलाज के लिए इन्दौर भेजा गया था जिसमें से इंदौर में एक महिला नीता और एक पुरुष की मौत हो गई।

जबकि मौके पर चार लोगों की मौत हो गई थी। कुल मिलकर 6 लोगों की मौत हो गई और 17 घायलों में से दो लोग गंभीर बताए जा रहे है। वहीं मौके पर मानपुर पुलिस का बल भी पहुंचा। जानकारी के अनुसार इंदौर कि तरफ आकर भैरुघाट उतर रही ट्रेवल्स भेरूमंदिर के पास उतरते समय आगे चल रहे एक बाइक सवार को अपनी चपेट में लेते हुए आगे चल रहा टेंकर में पीछे से बस जा घुसी।
हादसा होने के बाद तुरंत घाट पर अफरा तफरी मच गई थी। तुरंत मानपुर पुलिस और टोल कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को तुरंत बस में से निकालकर एंबुलेंस की मदद से मानपुर और इंदौर के लिए भेजा गया।

वहीं मृतकों के शवों को अभी मानपुर में चार और दो शव इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में रखा गया। जहां दो लोगों की शिनाख्त चुकी दो अभी अज्ञात है। जिनकी पुलिस जांच कर रही है। हादसें में ट्रेवल्स बस मे बैठे यात्री पुरूष सागर , प्रशांत , बर्गल  , शोनकाया , लता मुर्रे , सवीता  रेनू हन्डी , श्रुर्ती , स्नेहल , नीता पाटील और तिर्थ  बेलगांव कर्नाटका के घायल हुए ।जिनको MYH इन्दौर रेफर किया गया। वहीं बाइक पर सवार हिमांशु निवासी सेंधवा और शुभम निवासी धरमपुरी दोनों की मौत हो गई। दो और मृतकों कि पहचान कि तलाश जारी हैं। बताया जा रहा है कि ट्रैवल्स बस में सवार सभी यात्री ओंकारेश्वर और उज्जैन महाकाल के दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया है।