थाना जोधेवाल की पुलिस ने एक 16 साल की नाबालिग लड़की को अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने निजी स्वार्थ के लिए बंधक बनाकर रखने का मामला दर्ज किया गया है। उक्त मामले बारे जानकारी देते हुए जांच अधिकारी जसविंदर पाल ने बताया कि पुलिस को शिकायतकर्ता रामबाबू साहनी वासी न्यू कुलदीप नगर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 24 जनवरी को उसकी 16 साल की लड़की घर से अचानक लापता हो गई। शिकायतकर्ता को शक है कि उसकी लड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपने निजी स्वार्थ के लिए कहीं बंधक बनाकर रखा हुआ है। जांच अधिकारी ने बताया पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।