करोड़ों WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी है, कंपनी जल्द आप लोगों की सुविधा के लिए ऐप में एक नया फीचर जोड़ने वाली है. ऐप में इस नए फीचर के आने से आप लोगों को बहुत ही फायदा होगा, आप चैट के अलावा व्हॉट्सऐप के जरिए ही बिल पेमेंट भी कर पाएंगे. याद दिला दें कि 2020 में यूजर्स की सुविधा के लिए कंपनी ने UPI के जरिए पैसे भेजने और रिसीव करने वाला पेमेंट फीचर जोड़ा था और अब ये नया बिल पेमेंट वाला अपकमिंग फीचर यूजर्स की जिंदगी आसान बना देगा.
एंड्रॉयड अथॉरिटी ने बिल पेमेंट वाले फीचर के एपीके टियरडाउन को खोजा है, ये फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में है. इस अपकमिंग व्हॉट्सऐप फीचर को एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.25.3.15 में स्पॉट किया गया है. इससे एक बात साफ है कि कंपनी भारत में अपनी फाइनेंशियल सर्विसेस का विस्तार करने की प्लानिंग कर रही है.
इन सर्विसेज का मिल सकता है फायदा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नया फीचर जुड़ने के बाद यूजर्स ऐप के जरिए बिजली बिल, मोबाइल प्रीपेड रिचार्ज, गैस बुकिंग, पानी बिल, पोस्टपेड बिल और रेंट का पेमेंट आदि सभी सर्विसेज का फायदा इस एक ऐप से ही उठा पाएंगे.
कब तक मिलने लगेगा फीचर?
फिलहाल कंपनी की ओर से इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि इस फीचर का स्टेबल अपडेट कब तक रोलआउट किया जाएगा. लेकिन उम्मीद है कि स्टेबल अपडेट देने से पहले बीटा टेस्टर के लिए ये फीचर भारत में उपलब्ध कराया जाएगा. रिपोर्ट्स की माने तो भारत में इस सर्विस को शुरू करने से पहले कंपनी को कुछ लॉजिस्टिकल और रेगुलेटरी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
इन ऐप्स को मिल सकती है टक्कर
WhatsApp में आने वाला बिल पेमेंट फीचर अगर रोलआउट हुआ तो ये फीचर Paytm, PhonePe, Amazon Pay और Google Pay जैसे ऐप्स को कांटे की टक्कर दे सकता है. इन सभी ऐप्स पर पहले से ही बिल पेमेंट की सर्विस उपलब्ध है.