वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. 7 से 14 फरवरी तक चलने वाला वैलेंटाइन वीक हर कपल के लिए बेहद खास होता है. कपल्स एक-दूसरे को इंप्रेस करने के लिए गिफ्ट्स करते हैं. भारत समेत पूरी दुनिया में इस वीक को लोग खास तरह से एंजॉय करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं वैलेंटाइन वीक पर दुनियाभर में कैसे मनाया जाता है?
जापान में चॉकलेट
जापान में वेलेंटाइन डे मनाने का तरीका बेहद अलग है. यहां महिलाएं पुरुषों को चॉकलेट देती हैं. आपको बता दें कि साल 1950 से जापान में इस परंपरा को निभाया जा रहा है. इसके एक महीने बाद यानी 14 मार्च को व्हाइट डे मनाया जाता है, जब पुरुष महिलाओं को तोहफे वापस देते हैं.
साउथ कोरिया में ब्लैक एंड व्हाइट डे
साउथ कोरिया में वैलेंटाइन डे मनाने की अलग-अलग परंपरा है. 14 फरवरी वाले दिन लड़कियां अपने प्यार का इजहार करती हैं. वह अपने पार्टनर को चॉकलेट्स देती हैं. जिसके बाद ठीक 14 मार्च को व्हाइट डे मनाया जाता है. इसमें पुरुष अपने फीलिंग्स का इजहार करते हैं. वहीं, 14 अप्रैल को ब्लैक डे मनाया जाता है. इस दिन जो लोग 14 फरवरी पर अकेले थे, वह ब्लैक कलर के कपड़े पहनते हैं.
फिनलैंड में फ्रेंडशिप डे
फिनलैंड में वैलेंटाइन डे को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाया जाता है. यहां प्रेमियों के अलावा, दोस्त भी एक-दूसरे को शुभकामनाएं भेजते हैं. लोग एक-दूसरे को कार्ड्स और उपहार भेजते हैं. इस दिन का उद्देश्य सिर्फ प्रेमी-प्रेमिका के रिश्ते को ही नहीं, बल्कि हर तरह के रिश्तों को मजबूत करना है.
अमेरिकी में कैंडी हार्ट्स
वैलेंटाइन डे पर अमेरिकी लोग कैंडी हार्ट्स देकर अपने दिल की बात कहते हैं. ये छोटे से दिल की आकार की कैंडीज होती हैं. इन पर कपल्स एक दूसरे के लिए प्यार भरे संदेश लिखते हैं.