हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि उनकी पार्टी जल्द ही हरियाणा में अपना नया संगठन खड़ा करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए जमीनी स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जा रहा है। दुष्यंत चौटाला गांव खेड़ी आसरा में पार्टी कार्यकर्ता मिंटू ठेकेदार के यहां एक शादी कार्यक्रम में पहुंचे थे। बाद में उन्होंने पार्टी हसनपुर गांव के पूर्व सरपंच और जजपा के कार्यकर्ता रह चुके बलवान हसनपुर के कार्यक्रम में भाग लिया।

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह पार्टी की नीतियां जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह हतोत्साहित न हो। आने वाला समय जजपा का है। उन्होंने इस दौरान विपक्षी पार्टियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियों की नीतियां केवल अपना भला करने की है, जबकि जजपा की नीतियां किसान और गरीब का भला करने वाली है।