मध्य प्रदेश केशिवपुरी में एयरफोर्स का एक फाइटर प्लेन क्रैश होकर खेतों में जा गिरा और जलकर खाक हो गया है. हालांकि, फाइटर प्लेन में सवार दोनों पायलट पूरी तरह से सुरक्षित हैं. प्लेन क्रैश होने के कारणों का फिलहाल कोई पता नहीं चल सका है. ये हादसा नरवर तहसील के दबरासानी गांव में में हुआ है. प्लेन क्रैश होने से पहले पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए घरों को बचाया. इस हादसे दी जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश, पायलट सुरक्षित
![मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश, पायलट सुरक्षित](https://todayhindi.news/wp-content/uploads/2025/02/army-helicopter-crashes-in-shivpuri-madhya-pradesh-1280x640.webp)