महाराष्ट्र की राजनीति में काला जादू का विवाद गरमा गया है. वजह है संजय राउत का वर्षा बंगले को लेकर काले जादू के सनसनीखेज आरोप लगाना. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद संजय राउत ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट ने वर्षा बंगले में कामाख्या माता से जुड़ी तांत्रिक गतिविधियां की हैं. वर्षा बंगले के आंगन में भैंसे के सींग गाड़ने का भी आरोप लगाया, हालांकि सीएम ने इस आरोप को पूरी तरह से खारिज कर दिया है.
वहीं, इस मामले पर खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक कार्यक्रम में सफाई दी. सीएम फडणवीस ने कहा कि उन्हें आश्चर्य होता है ऐसी बातों पर.
उन्होंने कहा कि आपको स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि जब शिंदे साहेब ने वर्षा बंगला छोड़ा उसके बाद उसमें कुछ रिनोवेशन का काम चला. अब मेरी बेटी जो 10 वी में है. उसका एग्जाम है 17 तारीख से. एग्जाम खत्म होने के बाद में चला जाऊंगा वर्षा बंगले में. मुझे लगता है मेरे जैसे पदासीन व्यक्ति को इस मुद्दे पर इससे ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं, जबकि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा किसंजय राउत शायद खुद काले जादू में विश्वास रखते होंगे, इसलिए ऐसी बातें कर रहे हैं.
संजय राउत ने लगाया काला जादू का आरोप
महाराष्ट्र में जब से महायुति सरकार बनी है, तब से एक सवाल चर्चा में है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अभी तक वर्षा बंगले में क्यों नहीं गए? यह सरकारी निवास हर मुख्यमंत्री के लिए अधिकृत होता है, लेकिन फडणवीस अब तक वहां रहने से बच रहे हैं. इसी मुद्दे पर शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने सनसनीखेज दावा किया है.
उन्होंने कहा कि हमने सुना है कि खुद बीजेपी के कुछ लोग कह रहे हैं कि वर्षा बंगले के आंगन में कुछ तांत्रिक अनुष्ठान किए गए हैं. ये सब इसलिए किया गया, ताकि मुख्यमंत्री की कुर्सी किसी और के पास न जाएं. अब इस पर मुख्यमंत्री को खुद सफाई देनी चाहिए.
वहीं, यूबीटी शिवसेना के एक और नेता भास्कर जाधव ने कहा कि वो काले जादू पर विश्वास नहीं करते, लेकिन अगर संजय राउत ने कहा है तो इसमे तथ्य जरूर होगा.आखिर क्यों फडणवीस वर्षा बंगले में नहीं जा रहे हैं?
काला जादू को लेकर मचा घमासान
शिंदे गुट के नेता और मंत्री योगेश कदम ने राउत पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि संजय राउत का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है. वे झूठे आरोप लगाकर अंधविश्वास को बढ़ावा दे रहे हैं. ऐसे गैर-जिम्मेदाराना बयानों के लिए उन पर अंधश्रद्धा निर्मूलन कानून के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए.
एकनाथ शिंदे की शिवसेना के ही विधायक दिलीप लांडे ने कहा कि राउत का इलाज होना चाहिए. वो काले जादू का दावा कर रहे है तो जाए जेसीबी लेकर और खुदवाए।दूध का दूध सामने आ जाएगा.
वहीं, शरद पवार के पार्टी के नेता जितेंद्र अहवाड़ ने भी सवाल दागा कि आखिर क्या वजह है कि शपथ लेकर दो महीने होने आए और रिनोवेशन का बहाना बनाकर फडणवीस वर्षा सरकारी निवास पर नहीं शिफ्ट हो रहे हैं.