थाना जोधेवाल की पुलिस ने लोगों को हथियार की नोक पर लूटने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त मामले बारे जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने बहादुरके रोड टी पॉइंट मनमोहन कॉलोनी के पास मुखबर खास की सूचना पर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान विवेक कुमार, सागर मेहरा, विशाल कुमार, सागर और अर्जुन के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 मोबाइल फोन और 2 लोहे के दातर बरामद किए गए हैं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है।