श्री गुरु रविदास जी के प्रकटोत्सव पर बुटा मंडी के पास लगने वाले विश्व प्रसिद्ध मेले को लेकर मेयर द्वारा शोभायात्रा मार्ग व मेला स्थल का दौरा किया गया और सड़कों पर सौंदर्यीकरण करने की हिदायतें जारी की गई। वहीं, शोभायात्रा मार्ग पर पैचवर्क, सफाई व्यवस्था, फुटपाथों पर पेंट इत्यादि का काम जल्द से जल्द पूरा करके रिपोर्ट देने को कहा गया है।

सभी स्ट्रीट लाइटों का ठीक होना यकीनी बनाने को कहा गया, इसके अलावा सौंदर्यकरण की पहल करते हुए मेला परिसर में लइटिंग करने की विशेष पहल की जा रही है। मेयर ने कहा कि नगर निगम द्वारा मेला परिसर के आसपास वाले चौंको में पहली बार विशेष लाइटिंग करवाई जा रही है।

इस मौके डिप्टी मेयर मलकीत सिंह, पार्षद पति आयुब दुग्गल, अतुल भगत, अमन सहित बी.एंड.आर., ओ.एंड एम. के अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस मौके मेयर द्वारा सेठ सतपाल मल्ल के साथ मुलाकात की गई और मेला संबंधी योजनाओं की जानकारी ली गई। वही, इस मौके मेयर द्वारा पूर्व मंत्री चुनी लाल भगत के साथ मुलाकात की गई, इस मौके कौंसलर सौरव सेठ आदि उपस्थित रहे।