ICC रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती की उड़ान लगातार जारी हैं. लेटेस्ट ICC रैंकिंग में वो दुनिया के दूसरे नंबर के T20 गेंदबाज बन गए हैं. ये कामयाबी उन्होंने ताजा रैंकिंग में 3 और स्थान की छलांग लगाकर हासिल की है. इससे पहले पिछले हफ्ते उन्होंने ICC रैंकिंग में 25 खिलाड़ियों को पछाड़ा था, और दुनिया के 5वें नंबर के T20 गेंदबाज बने थे. मतलब 7 दिन बाद वरुण ने अपने कामयाबी के ग्राफ को और बेहतर कर लिया है.

इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन का जोरदार फायदा

मिस्ट्री स्पिनर कहे जाने वाले वरुण चक्रवर्ती को ICC रैंकिंग में इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई 5 T20 मैचों किए कमाल के प्रदर्शन का इनाम मिला है. वो वहां लीडिंग विकेटटेकर रहे थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था. वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों में 9.85 की औसत से 14 विकेट झटके थे.

वरुण चक्रवर्ती ने लगाई 3 स्थान की छलांग

ICC की ताजा रैैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती इंग्लैंड के आदिल रशीद के साथ संयुक्त रुप से दूसरे नंबर के गेंदबाज हैं. इन दोनों के 705-705 रेटिंग पॉइंट हैं. आदिल रशीद को लेटेस्ट T20 रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान हुआ है. वो पहले से दूसरे स्थान पर आ गए हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती 3 स्थान की छलांग लगाकर नंबर 2 पर पहुंचे हैं.