मध्य प्रदेश के सीधी जिले से थाना प्रभारी की अभद्रता का वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं वीडियो देख अब पुलिस के आला अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक्शन लिया है. रीवा रेंज के डीआईजी ने थाना प्रभारी की एक साल की वेतनवृत्ति रोक दी है. साथ ही सीधी पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा को लाइन अटैच कर दिया है.

पूरा मामला सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत मिश्रीगांव का है, जहां 31 दिसंबर को सिंचाई विभाग में पदस्थ कर्मचारी गणपति पटेल सेवानिवृत हुए थे. उनकी विदाई का जश्न मनाते हुए परिवार और मोहल्ले के लोग, डीजे के साथ निकल रहे थे और नाच गा रहे थे. वहीं इस दौरान टीआई पुष्पेंद्र मिश्रा को गुस्सा आ गया और वो आग बबूला हो गए. इस दौरान उन्होंने लोगों के साथ काफी अभद्रता और गाली गलौज की. इसके बाद वीडियो वायरल होने के बाद टीआई ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि वीडियो को एडिट करके वायरल किया गया है.

टीआई ने दी सफाई

मामले में चुरहट टीआई पुष्पेंद्र मिश्रा ने कहा कि दिन में भी डीजे बजाने के लिए अनुमति होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल साढ़े 4 मिनट का वीडियो पूरा सच नहीं है. उन्होंने कहा कि घटनाक्रम का पूरा वीडियो 50 मिनट का है. टीआई ने कहा कि तेज आवाज में डीजे बजाने की शिकायत पर जब सतेन्द्र द्विवेदी और प्रतीक पांडेय ने हस्तक्षेप किया तो आरोपी पुलिस कर्मियों से मारपीट शुरू कर दी.

थाना प्रभारी पर हुई कार्रवाई

जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी. लोग खाकी वर्दी पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे थे. इस मामले में कार्रवाई को लेकर कई संगठनों ने डीआईजी को ज्ञापन सौंपा था. पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी को लाइन अटैच करते हुए एक साल के वेतन वृद्धि भी रोक दिया है.