जोमैटो लगातार अपना विस्तार कर रहा है. इसी कड़ी में CEO दीपिंदर गोयल ने एक नई जॉब पोस्ट की है. इस पोस्ट में वे किसी ऐसे शख्स की तलाश कर रहे हैं जिसके पास दो दो दिमाग हो. दरअसल, दीपिंदर गोयल उन लोगों को ढूंढ रहे हैं जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल बखूबी करते हों. साथ ही AI उनका दूसरा दिमाग होना चाहिए.

प्रोडक्ट लीडर्स की है तलाश

इस पोस्ट के जरिए गोयल बिजनेस और प्रोडक्ट लीडर्स की तलाश कर रहे हैं. जो AI को अपने ‘दूसरे दिमाग’ की तरह इस्तेमाल करते हों. गोयल ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा, “मैं उन बिजनेस और प्रोडक्ट लीडर्स को ढूंढ रहा हूं, जो पहले से ही AI को अपने दूसरे दिमाग की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं.”

ऐसे करें आवेदन

अगर आप इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं. ऐसे में आपको उन्हें ईमेल करना होगा. साथ ही इस ईमेल के विषय में “I have a second brain” भी लिखना होगा. कुछ लोगों ने पूछा कि चीफ ऑफ स्टाफ की पोस्ट का क्या हुआ. दरअसल, इससे पहले भी गोयल चीफ ऑफ स्टाफ की तलाश कर रहे थे. इसमें न कोई वेतन मिलता. जिसके बाद गोयल को कभी ट्रोल भी किया गया था.

यूजर्स ने क्या कहा?

कुछ लोग गोयल की AI को अपनाने की सोच को सराहते हुए बोले कि AI अब सभी तकनीकी संबंधित कामों में हावी हो रहा है. कुल मिलाकर इस पोस्ट को लेकर mixed reactions सामने आ रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी इस पोस्ट के काबिल मानते है तो आप उन्हें ईमेल कर सकते है. अगर आप भी AI में रुची रखते है तो अभी अप्लाई करें. क्योंकि, दीपिंदर गोयल उन लोगों को ढूंढ रहे हैं जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल बखूबी करते हों. साथ ही AI उनका दूसरा दिमाग होना चाहिए.