मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक साहूकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। फायरिंग के बाद अज्ञात बदमाश मौके से भाग गए। घटना मृतक के ऑफिस के बाहर की है। मृतक ब्याज पर पैसे देने का काम करता था। बताया जा रहा है कि पैसे के लेनदेन को लेकर ही साहूकार की हत्या की गई है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भिंड जिले के रहने वाले दिनेश श्रीवास तीन साल पहले ग्वालियर आए थे।
मुरार थाना क्षेत्र के बंशीपुरा में किराए का मकान लेकर ब्याज का धंधा शुरू किया था। वह लोगों को मोटे ब्याज पर पैसा देता था। उसका धंधा इतना चल गया कि अभी कुछ महीने पहले ही उसने दीनदयाल नगर में खुद का मकान ले लिया था। वह बंशीपुरा में किराए के ऑफिस से ब्याज पर पैसे देता था।
रविवार को उसका पूरा परिवार शादी समारोह में गया हुआ था। दिनेश ऑफिस बंद करने वाला था ,तभी अचानक दो से तीन युवक आए और उसको ऑफिस से बाहर बात करने के लिए बुलाया, जैसे ही वह बाहर आया तो बदमाशों ने दिनेश पर फायरिंग कर दी। एक गोली उसके सिर में लगने से वह सड़क पर ही गिर गया। दिनेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।