उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में तंत्र-मंत्र से करोड़ों मंगा देने का झांसा देकर तांत्रिक ने महिला के अश्लील फोटो वीडियो खींचकर वायरल कर दिए. साथ ही आरोपी तांत्रिक ने जमीन से सोना निकालने के नाम पर महिला के असली जेवरात की जगह नकली जेवरात सौंप कर ठगी की है. घटना के बाद महिला के द्वारा दबाव डालने पर आरोपी तांत्रिक ने महिला के अश्लील फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए हैं.

अंधविश्वास के जाल में फंसी पीड़ित महिला ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

ठग तांत्रिक ने लूटे गहने

हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला के साथ में ठगी का मामला सामने आया है. जिसमें पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि पचदेवरा थाना क्षेत्र के गजहा गांव निवासी अनमोल तंत्र-मंत्र करता है. उसने महिला को करोड़ों रुपए तंत्र-मंत्र के जरिए दिलाने का झांसा दिया था. साथ ही तंत्र-मंत्र के जरिए ही असली सोने को कई गुना बढ़ाने का भी आश्वासन दिया था. जिसके चलते उसने अपनी शादी में चढ़ाया गया हार, उसे तंत्र-मंत्र के लिए दे दिया था. जिसे उसने जमीन में मिट्टी के नीचे दबा दिया था और तंत्र-मंत्र की प्रक्रिया शुरू कर दी. उसने तंत्रे-मंत्र के दौरान महिला को वस्त्र विहीन होने की बात कही थी. इस दौरान उसने महिला के अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए.

महिला का बनाया अश्लील वीडियो

हरदोई में ठगी का शिकार हुई महिला ने कहा कि तांत्रिक ने उसके असली हार की जगह नकली जेवरात सौंपे थे. लेकिन जब उन्हें चेक कराया गया तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. पीड़ित महिला ने तांत्रिक अनमोल से उसका असली सोने का हार वापस करने की बात कही तो उसने धमकाते हुए उसके अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. अंधविश्वास की घटना से अपना सब कुछ गंवा चुकी महिला ने सांडी थाने में ठग तांत्रिक अनमोल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

पीड़िता ने दर्ज कराया केस

अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने कहा कि पीड़ित महिला ने जिले के सांडी थान में तंत्र-मंत्र से सोना दोगुना करने का झांसा देकर पचदेवरा थाना क्षेत्र के गजहा निवासी अनमोल पर ठगी का केस दर्ज कराया है. वहीं आरोपी द्वारा महिला के अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए गए हैं. पूरे मामले में सांडी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.