उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में उस वक्त हड़कंम मच गया जब फेसबुक पर ‘हिंदू धर्म साबित करो और एक करोड़ का इनाम पाओ’ जैसे कई आपत्तिजनक टिप्पणियां भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष ने कीं. पुलिस ने भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सुशील गौतम के खिलाफ कैंट थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. सुशील गौतम फिलहाल फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. जिला अध्यक्ष फरार चल रहा है. पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है.
बरेली के थाना कैंट में तैनात दरोगा रोहित तोमर ने एक रिपोर्ट दर्ज की है. उन्हें सोशल मीडिया के जरिए शिकायत मिली थी कि भीम आर्मी जिलाध्यक्ष सुशील गौतम ने फेसबुक पर हिन्दू धर्म और ब्राह्मणों को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की है. यह शिकायत हिमांशु पटेल नामक युवक ने की थी.
हिमांशु ने सुशील गौतम की दो पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था. जिसमें एक में लिखा था ‘हिंदू धर्म साबित करो और एक करोड़ इनाम पाओ’ और दूसरे में लिखा था- ब्राह्मण कहता है कि पृथ्वी पर जब-जब धर्म की हानि होती है तब-तब ईश्वर धर्म को बचाने के लिए आता है. ब्राह्मण की रक्षा करने के लिए धरती पर जन्म लेते हैं. यह षडयंत्र है और इससे लोगों को भ्रमित किया जा रहा है.
अभी तक फरार है सुशील
उसके बाद जिला अध्यक्ष के खिलाफ कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली है. इस घटना के बाद से ब्राह्मण समाज के लोगों में आक्रोश है. वो सुशील गौतम को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. पुलिस अब जिला अध्यक्ष को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है. लेकिन जिला अध्यक्ष अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं लग पाया है.
वहीं पूरे मामले में कैंट पुलिस का कहना है कि जिला अध्यक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जल्दी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगाय पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं.