झारखंड सरकार इन दिनों राज्य की महिलाओं और बेटियों पर काफी मेहरबान है. सोरेन सरकार पहले से ही महत्वाकांक्षी मईया सम्मान योजना के तहत, 56 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में 2500 रुपये प्रति महीने आर्थिक सहयोग के रूप में दे रही है. अब सरकार राज्य की बेटियों के लिए एक और बड़ी सौगात देने जा रही है. सरकार महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने वाली छात्राओं को हर महीने 1000 रुपये यात्रा भत्ता देगी.
कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को 1000 रुपये प्रति माह यात्रा भत्ता नए शैक्षणिक सत्र से शुरू किया जाएगा. इस यात्रा भत्ता का लाभ हर वर्ग की छात्राओं को मिलेगा. सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग इससे जुड़ी योजना का प्रस्ताव तैयार कर रहा है. आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के शैक्षणिक सत्र से इस योजना को लागू करने की तैयारी सरकार कर रही है.
इन छात्राओं को मिलेगा लाभ
यात्रा भत्ता योजना के तहत इसका लाभ कॉलेज में पढ़ाई कर रही स्नातक और स्नातकोत्तर की लगभग 70 से 80 हजार छात्राएं ले सकेंगी. हालांकि, इसका लाभ उन छात्राओं को मिलेगा, जिनकी कक्षाओं में उपस्थित 75 फीसदी या उससे अधिक होगी. इस योजना से छात्राओं का अधिक से अधिक उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर हो यह भी एक उद्देश्य है.
बता दे कि प्लस टू के बाद ज्यादातर छात्राएं कॉलेज की दूरी ज्यादा होने की वजह से पढ़ाई नहीं कर पाती हैं. ऐसे में वह पढ़ाई छोड़ देती हैं. छात्राओं के कॉलेज आने-जाने के लिए उन्हें यात्रा भत्ता मिलेगा, जिससे वह अपने आगे की पढ़ाई को जारी रख सकेंगी.शिक्षा विभाग शैक्षणिक सुविधाओं के लिए 6 पोर्टल लॉन्च करेगा.
10 फरवरी को होगी पोर्टल्स की लॉन्चिंग
विश्वविद्यालय में डिजिटल गवर्नेंस को बढ़ाने के लिए और पारदर्शिता लाने के लिए पोर्टल तैयार किया गया है, इसके साथ ही शिक्षकों एवं कर्मियों के वेतन निर्धारण को लेकर तैयार पोर्टल, लर्निंग मैनजमेंट सिस्टम पोर्टल, मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना पोर्टल, अप्रेंटिसशिप पोर्टल, निजी विश्वविद्यालय पोर्टल तथा वित्त रहित अनुदान पोर्टल सम्मिलित हैं. इन सभी पोर्टल्स का 10 फरवरी को रांची में आयोजित होने वाले समारोह में लॉन्चिंग की जाएगी.