उत्तर प्रदेश के बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पॉलिटेक्निक की छात्रा ने दुष्कर्म के बाद डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली. छात्रा प्रेमी से मिलने दिल्ली गई थी, लेकिन वहां प्रेमी नहीं मिला था. इसके बाद कुछ लोगों ने छात्रा को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. घर आने के बाद छात्रा खुद को नहीं संभाल पाई और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली सीबीगंज के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्रा को कॉलेज के ही एक युवक से प्यार हो गया था. मृतका की मां का आरोप है कि 17 साल की बेटी प्रेमी के बहकावे में आकर 26 जून 2024 को भागकर दिल्ली गई थी, लेकिन वहां उसे कहीं भी प्रेमी नजर नहीं आया. छात्रा ने युवक को खोजने की बहुत कोशिश की. हालांकि, उसको इस काम में सफलता नहीं मिली.
बंधक बनाकर किया रेप
इस दौरान कुछ लोगों ने उसे नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया और आठ दिन तक बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. किसी तरह छात्रा आरोपियों के चंगुल से छूटकर प्रेमी के गांव के पहुंची, लेकिन वहां भी उसे प्रेमी नहीं मिला. इसके बाद युवक के परिजनों ने छात्र के परिवार को उसकी जानकारी दी और कहां कि अपनी बेटी को आकर ले जाओ. इसके बाद परिवार के लोग उसे घर ले आए. घर आने के बाद से ही छात्रा डिप्रेशन में रहने लगी थी. इसी बीच उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बेटी की मौत के बाद से ही परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. पिता की शिकायत पर पुलिस ने प्रेमी और मृतका की सहेली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली हैं . वहीं, इस मामले में परिवार और गांववालों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
गांववालों का कहना है कि लड़की बहुत सीधी-सादी और पढ़ाई में होशियार थी. किसी ने सोचा भी नहीं था कि उसके साथ ऐसा कुछ हो सकता है. मामले पर पुलिस का कहना है कि वह मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.