सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी 23 जून को होने वाली है. शादी से पहले बीते रोज़ दोनों की मेहंदी सेरेमनी हुई. कुछ वक्त पहले तक ऐसी अटकलें थीं कि इस शादी से सोनाक्षी का परिवार खुश नहीं है. हालांकि शत्रुघ्न सिन्हा ने होने वाले दामाद के साथ सामने आकर सभी अटकलों को खारिज कर दिया. सोनाक्षी और जहीर का धर्म अलग है, ऐसे में सवाल उठ रहा था कि दोनों की शादी किस रीति रिवाज से होगी? पर अब जहीर इकबाल के पिता इकबाल रतनसी ने इस सवाल का जवाब दे दिया है.

फ्री प्रेस जनरल से बातचीत करते हुए इकबाल रतनसी ने साफ किया कि शादी न तो हिंदू रीति रिवाज से होगी और ना ही मुस्लिम रीति रिवाज से. उन्होंने कहा कि ये शादी सिविल मैरिज होगी. फिलहाल शादी की प्री-वेडिंग सेरेमनीज़ हो रही हैं.

सोनाक्षी के इस्लाम धर्म अपनाने पर क्या बोले?

सोशल मीडिया पर ऐसी भी चर्चा ज़ोरों पर है कि सोनाक्षी, जहीर से शादी के लिए इस्लाम धर्म अपनाएंगी. मगर इस बात में कोई सच्चाई नहीं है. जहीर के पिता ने ऐसी अफवाहों को भी खारिज कर दिया और उन्हें बकवास बताया. उन्होंने कहा, “वो धर्म परिवर्तन नहीं कर रही है. यहां दिलों का मिलन हो रहा है और इसमें धर्म का कोई रोल नहीं है.

इकबाल रतनसी ने कहा, “मैं मानवता पर यकीन करता हूं. ईश्वर को हिंदू भगवान कहते हैं और मुस्लिम अल्लाह. पर आखिरकार हम सभी इंसान हैं. मेरी दुआएं जहीर और सोनाक्षी के साथ हैं.”

शादी से पहले सोनाक्षी सिन्हा का घर ‘रामायण’ सज गया है. खूबसूरत लाइटों से घर को सजाया गया है. हालांकि इकबाल रतनसी ने कहा कि दोनों की शादी उनके कार्टर रोड पर मौजूद बांद्रा वाले घर में हो सकती है. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल एक दूसरे को लंबे वक्त से डेट कर रहे हैं. दोनों फिल्म डबल एक्सएल में साथ काम कर चुके हैं.