भोपाल। मध्य प्रदेश में 27 जनवरी की देर रात को बड़ा प्रशासनिक फेर बदल किया गया है। आपको बता दें कि 42 IAS  अफसरों का तबादला कर दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग से इसके आदेश भी जारी किए हैं। इस आदेश में मुख्यमंत्री के दो सचिवों को भी इधर से उधर किया गया है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जापान दौरे पर जाने से पहले ट्रांसफर को हरी झंडी दी है। कई जिलों में कलेक्टर के पद पर भी बदलाव कर दिया गया है।