पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान में खेला जा रहा है. शनिवार 25 जनवरी को शुरू हुए इस मैच में 38 साल के नोमान अली ने अपनी घातक गेंदबाजी से वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर कहर बरपा दिया. मैच के पहले ही दिन उन्होंने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है. टेस्ट में ये कारनामा करने वाले वो पहले पाकिस्तानी स्पिनर हैं. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. लेकिन नोमान की घूमती हुई गेंदों का उसके बल्लेबाजों के पास कोई भी जवाब नहीं था. नतीजा ये हुआ कि वो 54 रन स्कोर पर ही 8 विकेट गंवा दिए.

मुल्तान में नोमान ने दिखाया स्पिन का ‘जादू’

नोमान अली पिछले कुछ समय में कप्तान शान मसूद के लिए ट्रंप कार्ड बनकर उभरे हैं. इसलिए शान ने मुल्तान टेस्ट के पहले दिन 8वें ओवर में ही उन्हें गेंद थमा दिया. इसके बाद नोमान ने अपनी स्पिन गेंदबाजी का जादू दिखाया और अपने दूसरे ओवर में ही विकेट चटका दिया. इसके बाद वो पारी के 12वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए और एक के बाद एक लगातार 3 विकेट झटककर इतिहास रच दिया. उन्होंने ओवर की पहली तीन गेंदों पर जस्टिन ग्रीव्स, टेविन इमलाच और केविन सिनक्लेयर को आउट करके अपना हैट्रिक पूरा किया. टेस्ट में ये कारनामा करने वाले वो पाकिस्तान के पहले स्पिनर हैं.

हैट्रिक लेने वाले 5वें पाकिस्तानी गेंदबाज

नोमान अली पाकिस्तान के लिए टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले पांचवें गेंदबाज हैं. इससे पहले वसीम अकरम, अब्दुल रज्जाक, मोहम्मद समी, और नसीम शाह ये कारनामा कर चुके हैं. हालांकि, ये सभी तेज गेंदबाज नहीं थे. नोमान ने इंग्लैंड सीरीज से ही कहर बरपाया हुआ है. ये सिलसिला उन्होंने मौजूदा सीरीज में भी जारी रखा है. पहले टेस्ट में भी उन्होंने 5 विकेट चटकाए थे. अब दूसरे मैच में वो 8 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट हासिल कर चुके हैं और वेस्टइंडीज के बैटिंग लाइन अप की कमर तोड़ दी है.

वेस्टइंडीज का सरेंडर

पाकिस्तान की टीम ने स्पिन के तौर पर टेस्ट में जीत का नया फॉर्मूल पा लिया है. इसी का इस्तेमाल उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी किया. इस पाकिस्तानी फॉर्मूले के सामने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया. कप्तान शान मसूद ने टर्निंग ट्रैक पर पहले ही ओवर से स्पिन से अटैक शुरू कर दिया. उन्होंने ऑफ स्पिनर साजिद खान से पारी की शुरुआत करवाई.

हालांकि, पहली सफलता काशिफ अली ने दिलाई. लेकिन इसके बाद स्पिनरों ने कोहराम मचा दिया. साजिद खान ने 2 विकेट, नोमान अली ने 3 और लेग स्पिनर अबरार अहमद ने 1 विकेट हासिल किया. इस तरह से पाकिस्तान ने 54 के स्कोर पर ही वेस्टइंडीज के 8 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. खबर लिखे जाने तक वेस्टइंडीज की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए थे.