गणतंत्र दिवस, यानी 26 जनवरी, हमारे देश के गौरव और एकता का प्रतीक है. ये दिन न केवल देशभक्ति और उत्साह का मौका होता है, बल्कि छुट्टी का दिन भी होता है. इस बार का गणतंत्र दिवस वीकेंड के साथ पड़ रहा है, तो इसे और खास बनाने का मौका न छोड़ें खासतौर पर अगर आप जयपुर में रहते हैं या वहां घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ये दिन आपके और आपकी फैमिली के लिए यादगार बन सकता है.

जयपुर, जिसे “पिंक सिटी” के नाम से जाना जाता है, अपने ऐतिहासिक किलों, महलों, रंग-बिरंगी संस्कृति और टेस्टी फूड्स के लिए काफी मशहूर है. ये शहर हर किसी के लिए कुछ न कुछ खास पेश करता है. यहां की खूबसूरती और विरासत को निहारते हुए गणतंत्र दिवस को सेलिब्रेट करना एक अलग ही एक्सपीरियंस देगा. आज इस आर्टिकल में हम आपको जयपुर की उन खास जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं और गणतंत्र दिवस का जश्न मना सकते हैं.

1. आमेर किला

आमेर किला जयपुर के सबसे लोकप्रिय किलों में से एक है. यहां की राजस्थानी आर्किटेक्चर और सुंदर नक्काशी आपके दिल को छू लेगी. किले से सनसेट का नजारा बेहद मनमोहक होता है. यहां आप हाथी की सवारी का आनंद लें सकते हैं. इसके अलावा शीश महल और दीवान-ए-आम को दीदार कर सकते हैं. यहां आएं तो लाइट एंड साउंड शो का मजा लें जरूर लें.

2. हवा महल

हवा महल जयपुर की पहचान है. इसकी 953 खिड़कियां और जालीदार डिजाइन इसे यूनिक बनाते हैं. महल की ऊपरी मंजिल से पुराने शहर का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है. यहां आएं तो आसपास की दुकानों से राजस्थानी हैंडीक्राफ्ट खरीदें.

3. जल महल

मान सागर झील के बीचों-बीच स्थित जल महल की सुंदरता आपको मंत्रमुग्ध कर देगी. ये महल पानी में तैरता हुआ प्रतीत होता है. यहां आप झील के किनारे सैर कर सकते हैं और उड़ते पक्षियों को देख सकते हैं. ये जगह फोटोग्राफी के लिए भी काफी परफेक्ट है.

4. सिटी पैलेस

सिटी पैलेस जयपुर की शाही विरासत का प्रतीक है. यहां के महलों और म्यूजियम में राजस्थानी संस्कृति और इतिहास को करीब से जान सकते हैं. यहां के म्यूजियम में शाही वस्त्र और हथियार देख सकते हैं. इसके अलावा यहां आएं तो मुबारक महल और चंद्र महल का दौरा जरूर करें.

5. चोखी ढाणी

राजस्थानी संस्कृति को करीब से जानने के लिए चोखी ढाणी एक परफेक्ट जगह है. यहां आप ट्रेडिशनल डांस, म्यूजिक, और टेस्टी राजस्थानी फूड्स का आनंद ले सकते हैं.इसके अलावा आप ऊंट की सवारी करें. ट्रेडिशनल गेम्स और फोक डांस का मजा लें. यहां आए तो दाल बाटी चूरमा और गट्टे की सब्जी का स्वाद लेना ना भूलें.