जमीनी विवाद को लेकर गोलियां चलने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार गांव शोले में दर्जन के करीब हथियारबंद युवकों ने जबरन घर में घुस गोलियां चला दी। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। वहीं इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हथियारों सहित काबू कर लिया है।
बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है। पीड़ित ने बताया कि उनका पूरा परिवार सुबह घर में मौजूद था कि इस दौरान हथियारबंद युवक उनके घर आए। उन्होंने गोलियां चला कर पूरे परिवार को बंधक बना लिया और कोरे कागज पर बलदेव सिंह के अंगुठे के निशान ले लिए। आरोपी उनके घर से कई दस्तावेज और फोन आदि ले गए। इस संबंध में पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई करते हुए चंद घंटों में आरोपियों को काबू किया।