कादियां/बटाला : लोहड़ी के मौके पर कुछ स्थानीय मीट दुकानदारों ने बकरों को काटकर अपनी दुकानों के बाहर टांग दिया था। इस संबंध में आसपास के दुकानदारों ने जिला मजिस्ट्रेट गुरदासपुर को शिकायत की थी। इस पर डी.सी. गुरदासपुर उमा शंकर गुप्ता ने एस.डी.एम. बटाला बिक्रमजीत सिंह को मामले का कड़ा संज्ञान लेने के निर्देश दिए। इस पर एस.डी.एम. बटाला ने ई.ओ. कादियां भूपिंदर सिंह को मामले में तुरंत कार्रवाई करने को कहा।

सूचना मिलते ही नगर परिषद की टीम नायब तहसीलदार निर्मल सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और उन्होंने कटे हुए बकरों को दुकानों के अंदर ले जाकर कपड़ों से ढक दिया। कमलप्रीत सिंह उर्फ ​​राजा ने बताया कि ई.ओ. भूपिंदर सिंह के निर्देश पर नगर कौंसिल कादियां ने उक्त दुकानदारों के चालान भी काटे हैं और अगर भविष्य में कोई दुकानदार इस तरह अपनी दुकान के बाहर बकरे लटकाता है तो उनकी दुकानें भी बंद कर दी जाएंगी। उन्हें नोटिस जारी कर दिया गया है। इस अवसर पर कमलप्रीत सिंह उर्फ ​​राजा, रोहित, इंद्रप्रीत सिंह, रोहित आदि उपस्थित थे।