12 साल बाद आज एक बार फिर से सबसे बड़े महाकुंभ का आगाज हो चुका है। महाकुंभ के पहले दिन आज गंगा स्नान करने पहुंचे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। बता दें कि इस मेले में 45 दिनों तक करीब 40 करोड़ से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है, जिसके लिए प्रशासन की तरफ से विशेष प्रबंध किए गए हैं। महाकुंभ में आज पहले दिन जब पुष्प वर्षा की गई, तो यह दृश्य और भी मनमोहक बन गया। महाकुम्भ 2025 के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा स्नान के दिन सोमवार को संगम तट पर डुबकी लगाने पहुंचे श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। हेलीकॉप्टर से सभी घाटों और अखाड़ों पर स्नान के दौरान श्रद्धालुओं पर फूलों की बारिश की गी। गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश देख संगम तट पर मौजूद श्रद्धालुओं ने अभिभूत होकर जय श्री राम के नारे लगाए।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित इस महाकुंभ में लोगों का भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा है। महाकुंभ में साधु संतों से लेकर देश भर से श्रद्धालु आकर्षित का केंद्र रहे। महाकुंभ के पहले दिन शाम तक लगभग डेढ़ करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। उम्मीद है कि महाकुंभ के दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में लोग गंगा में डुबकी लगाएंगे। संगम किनारे चारों तरफ सनातन धर्म की छठा बिखरी हुई है। हर किसी की जुबां पर राम का नाम और हर-हर महादेव का उदघोष हो रहा है। हालांकि पहला शाही स्नान 14 जनवरी को है। यह महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा।