उत्तर प्रदेश के मेरठ में 6 बच्चों का बाप और तांत्रिक 17 साल की लड़की को लेकर फरार हो गया. जैसे ही इस बात की भनक गांव में लगी तो कोहराम मच गया. मामला जो समुदाय के लोगों से जुड़ा है. पुलिस आरोपी तांत्रिक की तलाश में जुटी हुई है. ग्रामीणों का आरोप है कि तांत्रिक पर पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

मामला मेरठ के किठौर क्षेत्र का है. शनिवार को भाजपा नेता प्रताप सिंह कुछ गांव वालों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने 45 साल के तांत्रिक के खिलाफ 17 वर्षीय लड़की के अपहरण का मामला दर्ज करवाया. साथ ही अल्टीमेटम दिया कि 24 घंटे के अंदर लड़की बरामद हो जानी चाहिए. पुलिस फिलहाल तांत्रिक और लड़की की तलाश में जुटी हुई है.

बेजीपी नेता ने आरोप लगाया है कि कि गुरुवार रात को गांव में ही रहने वाला दूसरे समुदाय का तांत्रिक 17 वर्षीय किशोरी को लेकर फरार हो गया है. उसने लड़की को तंत्र-मंत्र के बहाने अपने पास बुलाया था. जाते समय किशोरी अपने साथ लाखों का कैश और ज्वेलरी भी ले गई है.