तमिलनाडु में अगले साल प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले अगले महीने 5 फरवरी को राज्य की ‘इरोड पूर्व’ सीट पर उपचुनाव होने हैं. वहीं, तमिलनाडु की एक मात्र सीट के लिए होने वाले विधानसभा उपचुनाव का बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन ने बहिष्कार करने का फैसला किया है. तमिलनाडु बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने रविवार को एनडीए की ओर से उपचुनाव नहीं लड़ने की बात की है.
तमिलनाडु में साल 2026 के शुरुआत में विधानसभा का चुनाव होना है. अन्नामलाई ने कहा कि बीजेपी का सारा ध्यान अगले साल होने वाले चुनाव में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) को सत्ता से हटाने पर रहेगा. उनका कहना है कि एनडीए गठबंधन उस लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है. वहीं, बीजेपी के इस ऐलान से चुनाव में कोई मुकाबला नहीं रह गया है. मुख्य विपक्षी दल एआईएडीएमके पहले ही नहीं उतरने की बात कह चुकी है.
2026 के चुनावों में DMK को हटाना लक्ष्य- अन्नामलाई
कांग्रेस विधायक ईवीकेएस एलंगोवन के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव जरूरी हो गया है. सत्तारूढ़ डीएमके ने अपने नेतृत्व वाले गठबंधन की ओर से वीसी चंद्रकुमार को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस भी इस गठबंधन में शामिल है. शुरुआत में अटकलें लगाई जा रही थी कि कांग्रेस इस सीट पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, आखिर में डीएमके ने आखिर में जा कर डीएमके ने अपना उम्मीदवार उतारे की घोषणा की.
तमिलनाडु बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कहा, ‘जनता का कल्याण चाहने वाले एनडीए के सभी नेताओं ने विस्तृत विचार-विमर्श के बाद इरोड पूर्व सीट पर उपचुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है. हमारा लक्ष्य 2026 के चुनावों में डीएमके को हटाना और लोगों को एनडीए का सुशासन देना है.’
NDA को मजबूत करने में जुटे हैं अन्नामलाई
अन्नामलाई ने 2022 में यहां हुए उपचुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ डीएमके पर तब लोगों को सुनसान स्थानों पर ‘बंधक’ बनाने के आरोप लगे थे. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘साल 2026 में होने वाला विधानसभा चुनाव सत्तारूढ़ डीएमके को हटाने के लिए है और एनडीए उस लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है.’ उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य 2026 का चुनाव है.
तमिलनाडु में के अन्नामलाई की ओर से बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन को मजबूत करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने प्रदेश की डीएमके सरकार को हर पहलुओं पर घेरने में लगे हुए है ताकि विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में बीजेपी की स्थिति मजबूत हो सके. हाल में उन्होंने चेन्नई में अन्ना यूनिवर्सिटी की एक छात्रा के साथ रेप की घटना पर भी जमकर सरकार पर निशाना साधा. साथ ही डीएमके को सत्ता से हटाने के लिए कई प्रण भी लिए हैं.