दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के दावों पर अब बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी की सफाई सामने आई है. बिधूड़ी ने कहा कि मैं किसी पद का दावेदार नहीं हूं, मुझे लेकर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी दुष्प्रचार कर रही है. केजरीवाल यह मान चुके हैं कि उनकी पार्टी हार रही है और दिल्ली में बीजेपी की सरकार आ रही है. मुझे मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताना बिल्कुल बेबुनियाद बातें हैं. बिधूड़ी ने बकायदा एक लंबा चौड़ा बयान भी जारी किया है.

अरविंद केजरीवाल ने एक दिन पहले मीडिया से बात करते हुए यह दावा किया था कि उनके सूत्र बता रहे हैं कि बीजेपी रमेश बिधूड़ी को सीएम फेस बनाएगी. अगले एक दो दिन में संभव है कि इसकी घोषणा भी हो जाएगी. पूर्व सीएम ने कहा कि मैं दिल्ली की जनता की ओर से केवल इतना पूछना चाहता हूं कि बिधूड़ी जी 10 साल तक दिल्ली से सांसद रहे, लेकिन इस दौरान उन्होंने क्या काम किया वो केवल यही बता दें.

केजरीवाल के दावों पर क्या बोले बिधूड़ी?

  1. बिधूड़ी ने खुद को BJP कार्यकर्ता बताया और पार्टी द्वारा उन्हें लगातार विश्वास और आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद दिया.
  2. उन्होंने बताया कि उन्हें दो बार सांसद और तीन बार विधायक बनने का अवसर मिला है.
  3. रमेश बिधूड़ी ने कहा कि वह किसी भी पद के लिए दावा नहीं कर रहे हैं और पार्टी के प्रति पूर्ण समर्पण रखते हैं.
  4. जनता और पार्टी के विश्वास को उन्होंने अपनी सबसे बड़ी पूंजी बताया है.
  5. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी को बहुमत देकर जनता पार्टी के प्रति अपना समर्थन दिखाए.
  6. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व और घोषणाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी दिल्ली को विकास और स्थिरता देगी.
  7. बिधूड़ी ने दिल्ली की जनता से आग्रह किया कि आम आदमी पार्टी के झांसों में न आएं और बीजेपी को समर्थन दें.
  8. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान जनता की सेवा को अपने लिए सबसे बड़ा सम्मान बताया.
  9. मुख्यमंत्री पद के दावे को उन्होंने निराधार और बेबुनियाद करार दिया.
  10. उन्होंने जनता के प्रति अपनी सेवा जारी रखने और पार्टी के लिए समर्पित रहने का वचन दिया.

रमेश बिधूड़ी से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने केजरीवाल के दावों पर पलटवार किया था. शाह ने कहा कि अब केजरीवाल बताएंगे कि दिल्ली में बीजेपी का सीएम फेस कौन होगा. उन्होंने आगे कहा कि ये आप-दा 10 साल से दिल्ली के लिए डिजास्टर का काम कर रही है. पूरा देश कहां से कहां से पहुंच गया और दिल्ली और गर्त में चली गई. नल खोलो तो गंदा पानी, खिड़की खोलो तो बदबू, बाहर निकलो तो टूटी सड़क और छठ मनाओ तो स्नान न कर पाए. ऐसी यमुना, और सड़कों पर गंदगी का ढेर. दिल्ली को नर्क बनाने का काम ये आप-दा ने किया है.