मुल्लांपुर दाखा : थाना दाखा की पुलिस ने राहुल गोस्वामी पुत्र सुखपाल निवासी लिंक रोड मुल्लापुर व शहनाज सिंह पुत्र जसविंदर सिंह निवासी इंदिरा कालोनी नजदीक रेलवे स्टेशन मुल्लांपुर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया है। उससे कैप्सूल और नशीली गोलियां बरामद की हैं। दाखा थाने के प्रमुख इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह ने बताया कि ए.एस.आई. इंद्रजीत सिंह समेत पुलिस पार्टी चौक गुरु नानक पब्लिक स्कूल मुल्लांपुर के पास मौजूद थी, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि राहुल गोस्वामी और शहनाज सिंह नीले रंग की एस.यू.वी. में सवार होकर गांव चक कलां रोड पर क्रोस गाड़ी में भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल और गोलियां आपस में बांट रहे हैं।
यदि गांव बड़ैच से चक कलां रोड पर स्थित सिवेयां में नीले रंग की गाड़ी की जांच की जाए तो उसे नशीले कैप्सूल और गोलियों के साथ जब्त किया जा सकता है। सूचना के आधार पर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया तथा उनके पास से 100 खुली नशीली गोलियां, 800 खुले नशीले कैप्सूल तथा एक वाहन बरामद किया गया तथा उनके खिलाफ नशा निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह ने बताया कि शहनाज सिंह के खिलाफ पहले ही दाखा थाने में एंटी नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है।