दीनानगर: दीनानगर में प्रतिदिन बढ़ रही चोरी की वारदातों के कारण लोगों में चोरों के प्रति भय का माहौल है, जिसका उदाहरण बीती रात मिला जब चोरों ने विवेकानंद स्कूल के पास स्थित एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान के ताले तोड़कर हजारों का माल, कपड़े व लाखों की नकदी लेकर फरार हो गए।
इस संबंधी जानकारी देते हुए दुकान मालिक जगदीप प्रकाश ने बताया कि वह हर दिन की तरह अपनी दुकान बंद कर घर चला गया। सुबह उसे फोन आया कि आपकी दुकान के ताले टूटे हुए हैं। आकर देखा तो चोर दुकान के ताले तोड़कर अंदर रखी नकदी सहित लाखों रुपए के कपड़े चोरी कर ले गए थे। इसकी सूचना दीनानगर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचकर पूरी घटना का जायजा लेने के बाद दीनानगर पुलिस आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की जांच कर रही है।