लोहड़ी के दिन युवा पतंग उड़ाकर इस दिन का जश्न मनाते हैं। विक्रम सिंह ने सिद्धू मूस वाले की बड़ी पतंगें 3 डी में बनाई हैं। सिद्धू मूसेवाल के पतंग आसामान में उड़ाने की युवाओं में बड़ी संख्या मांग है। अमृतसर के युवाओं ने घर पर ही छोटी गुड्डियों से लेकर बड़ी पतंगे बनाई जा रही हैं।
स्टार काइट के नाम से मशहूर विक्रम सिंह की चर्चा देश-विदेश में भी है। देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग फोन कर अपना पतंगबाजी का सामान कोरियर करवाते हैं। विक्रम सिंह द्वारा पाकिस्तानी पतंगें तैयार की गईं। युवाओं की ओर से कहा गया है कि इस बार रिवायती डोर की भी डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ी है। पंजाब पुलिस का युवकों ने धन्यवाद किया। युवाओं से कहा कि इस बार किसी भी तरह की चाइनीज डोर से पतंग न उड़ाएं ताकि आने वाले समय में पतंगबाजी में कोई बाधा न आए। किसी के परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना न हो।