जालंधर: जालंधर के थाना रामा मंडी के अधीन पड़ते इलाके अरमान नगर में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार यहां एक 15 साल की युवती का शव बरामद हुआ है। दकोहा पुलिस चौकी के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर नरेंद्र मोहन ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर है जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हत्या का मामला है और इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस को पड़ोस में ही रहते गुरप्रीत नामक एक व्यक्ति ने बयान दिए हैं कि 15 साल की मृतक युवती की शादी करीब डेढ़ माह पहले ही हुई थी और उसकी हत्या उसके पति द्वारा ही की गई है। इसके बाद उसने उसका शव कुएं में फेंक दिया।