लुधियाना : चाइना डोर के खिलाफ जिला पुलिस सख्त रुख अपना रही है। थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट की गैर जमानती धारा के अधीन 2 युवकों को गिरफ्तार करते हुए के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को आरोपियों से 68 गट्टू चाइना डोर के बरामद हुए है।

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमृतपाल शर्मा ने बताया कि पुलिस ने सूचना के आधार पर समराला चौक के निकट नाकाबंदी कर 2 आरोपियों को प्रतिबंधित चाइना डोर के  68 गट्टू सहित काबू किया है। ऐसे आरोपियों के खिलाफ मामूली धारा के तहत केस दर्ज करने की बजाय पुलिस ने वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के अधीन केस दर्ज किया है। जिसमें आरोपियों को गैर जमानती धारा के तहत काबू किया गया है। चाइना डोर का अवैध कारोबार करने वाले आरोपियों के जहन में कानून का खौफ हो। पुलिस ने आरोपियों को अदालत समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।