अबोहर: आज प्रात: स्थानीय नई सड़क रोड पर आभा स्कवेयर की 100 फुटी रोड़ पर एक पीआटीसी की बस की चपेट में आने से साइकिल सवार महिला की मौत हो गई। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिये सरकारी अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया गया है।

जानकारी के अनुसार सोनी देवी पत्नी मुकेश कुमार निवासी सुभाष नगर आयु करीब 45 साल आज प्रात: साइकिल पर बस सटेंड की ओर आ रही थी कि इसी दौरान एक पीआरटीसी बस ने चौक से मुड़ते समय महिला को अपनी चपेट में ले लिया जिससे महिला की बस के नीचे आने से मौत हो गई। हांलांकि बस के चालक परिचालक उसे तुरत सरकारी अस्पताल ले गए लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया।

घटना स्थल पर मौजूद कुछ लोगों का कहना था कि महिला साइकिल पर बिल्कुल सही दिशा में आ रही थी। बस चालक की लापरवाही और तेजगति से ही महिला की जान गई है।सूचना मिलने पर महिला के परिजन अस्पताल पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।