दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा में घना कोहरा छाया हुआ है. विजिबिलिटी कम होने से आवागमन में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेनों पर भी इसका असर देखा जा रहा है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रेनें लेट चल रही हैं. कई प्रमुख ट्रेनें 2 से 3 घंटे देरी से चल रही हैं. यात्रियों को भीषण ठंड के बीच प्लेटफार्म पर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है. रेलवे अधिकारियों की ओर से कहा जा रहा है कि यात्रा से पहले यात्री अपनी ट्रेन का स्टेट्स चेक करें.

पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं. भीषण सर्दी से लोग कांप रहे हैं. कोहरा और शीतलहर ने भी जनजीवन प्रभावित कर दिया है. शुक्रवार सुबह से ही घने कोहरे ने राजधानी दिल्ली समेत कई प्रदेशों को अपनी चपेट में ले लिया है. कोहरे के कारण रेलवे यातायात चरमरा गई है. कोहरे ने कई ट्रेनों की रफ्तार धीमी कर दी है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आने वाली कई ट्रेंने देरी से पहुंच रहीं हैं, जिससे ठंड के बीच यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

भीषण सर्दी में परेशान हो रहे यात्री

गुरुवार को विभिन्न रेलवे स्टेशनों से चली ट्रेंने कोहरे के करण समय से अपने गंतव्य की ओर नहीं पहुंची. बांद्रा से जम्मू और कटरा जाने वाली स्वराज एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 12471 कोहरे की वजह से 1 घंटा 36 मिनट देरी से चल रही है. जम्मू से कटरा गाड़ी नंबर 12451 श्रम शक्ति एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से है. वहीं, दिल्ली से राजेन्द्र नगर जाने वाली संपूर्ण क्रान्ति गाड़ी नंबर 12394 करीब 40 मिनट की देरी से चल रही है. यात्रियों का कहना है कि उन्हें रेलवे द्वारा देरी से चलने वाली ट्रेनों की जानकारी नहीं दी गई, जिससे वह भीषण सर्दी में परेशान हो रहे हैं.