महाराष्ट्र के पुणे में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पुणे एक 28 वर्षीय महिला अकाउंटेंट की उसके पुरुष मित्र द्वारा चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार शाम लगभग 6:15 बजे येरवड़ा स्थित एक बहुराष्ट्रीय बीपीओ कंपनी डब्ल्यूएनएस ग्लोबल के पार्किंग क्षेत्र में हुई. हमले में महिला के हाथ पर गंभीर चोटें आई थीं, और इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई.