लुधियाना: लुधियाना के सुंदर नगर स्थित एक निजी बैंक में दो महिलाओं द्वारा 38 वर्षीय रेखा रानी को लूटने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, रेखा रानी बाल सिंह नगर गली नं 1 की निवासी हैं और एक शोरुम में सिक्योरिटी गार्ड का काम करती हैं। वीरवार को वह एफडी (फिक्स डिपोजिट) करवाने के लिए सुंदर नगर स्थित एक निजी बैंक में गई थीं। रेखा ने बैंक कर्मचारी को बताया कि उनके पास 75 हजार रुपये नकद हैं और 25 हजार रुपये उनके बैंक खाते में हैं। वह एफडी करवाने की योजना बना रही थीं।
रेखा ने बताया कि बैंक में फार्म भरते समय दो महिलाएं उनके पास आकर उनकी बातचीत को ध्यान से सुन रही थीं। इन महिलाएं लगातार उनके पास मंडराती रहीं, लेकिन रेखा को यह एहसास नहीं हुआ कि वे लुटेरी महिलाएं हो सकती हैं। जब रेखा ने फार्म भरने के बाद काउंटर पर बैग चैक किया, तो उसने पाया कि 75 हजार रुपये गायब हैं। पीड़िता ने शोर मचाया,परंतु उससे पहले ही लुटेरी महिलाएं उसकी 2 साल की कमाई लूट कर बैंक से भाग चुकी थी। जिसके बाद पीड़िता रेखा रानी ने थाना दरेसी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज कबजे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अवतार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।