अफ्रीकी देश चाड के राष्ट्रपित भवन पर हमला बोको हराम ने बड़ा आतंकी हमला किया है. बोको हराम ने राष्ट्रपति भवन ताबड़तोड़ फायरिंग की है. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 19 हमलावरों को ढेर कर दिया. 6 हमलावरों को हिरासत में भी लिया है.अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला चीन के विदेश मंत्री वांग यी की चाड की राजधानी एनजामेना में अधिकारियों से मुलाकात के कुछ घंटे बाद हुआ है. इसमें 19 लोग मारे गए हैं. सुरक्षाबलों का कहना है कि उन्होंने राजधानी एनजामेना में राष्ट्रपति परिसर पर हमला करने वालों का मुकाबला किया.

रिपोर्ट के मुताबिक, चाड के विदेश मंत्री और सरकार के प्रवक्ता अब्देरमन कौलमल्लाह ने कहा कि हमलावरों में 18 लोग मारे गए और छह घायल हुए. हमारे एक जवान की भी मौत हुई है. तीन घायल भी हुए हैं. इनमें से एक गंभीर रूप से घायल है.

अस्थिरता की साजिश को नाकाम कर दिया गया

गोलीबारी के कुछ घंटों बाद कौलमल्लाह एक वीडियो में सैनिकों से घिरे और बंदूक लिए हुए दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है. अस्थिरता की साजिश को नाकाम कर दिया गया है. गोलीबारी शुरू होने से कुछ घंटे पहले वांग यी ने चाड के राष्ट्रपति महामत इदरीस डेबी और अन्य अधिकारियों से मुलाकात की थी.

यह हमला बुधवार रात उस समय हुआ जब चाड के राष्ट्रपति महामत देबी इटनो पैलेस के अंदर थे. कौलमल्लाह ने पैलेस के सुरक्षाबलों की सतर्कता की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि हमलावर शराब और ड्रग्स के नशे में थे. बता दें कि बोको हराम ने एक दशक से भी ज्यादा समय पहले पश्चिमी शिक्षा के खिलाफ विद्रोह शुरू किया था.

वो नाइजीरिया के उत्तर-पूर्व में इस्लामी कानून स्थापित करना चाहता है. यह विद्रोह कैमरून, नाइजर और चाड सहित पड़ोसी पश्चिमी अफ़्रीकी देशों में फैल गया है. करीब 18 मिलियन लोगों वाला देश चाड विवादास्पद राष्ट्रपति चुनाव से पहले और बाद में राजनीतिक उथल-पुथल से जूझ रहा है.