दीनानगर: विधानसभा हलका दीनानगर के अधीन आते पुलिस स्टेशन बहरामपुर के इलाके में आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ने के कारण लोगों में चोरों की दहशत पाई जा रही है। इसकी ताजा मिसाल थाना बहरामपुर के गांव मराड़ा से सामने आई जहां चोरों ने एक बंद घर से 15 तोले सोना, 2 किलो चांदी और 35 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ली है।
परिजनों ने बताया कि वह अपने बेटे दीपक को देखने चंडीगढ़ गए थे। शाम करीब सात बजे वह घर पहुंचे तो गेट का ताला खुला था। उनके कमरों के दरवाजे टूटे हुए थे और घर में रखी अलमारी के ताले भी टूटे हुए थे। इसके साथ ही बैड में रखा सामान भी बिखरा हुआ था। चोरों ने अंदर रखा 15 तोले सोना, 2 किलो चांदी और 35 हजार रुपये चोरी कर लिए। इस संबंध में थाना बहरामपुर में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं इस संबंध में जब थाना प्रमुख बहरामपुर ओकार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर पूरी घटना का जायजा लिया गया है और इस संबंध में जांच की जा रही है।