पंजाब के एक 6 साल के बच्चे ने इतिहास रच दिया है। कहते हैं कि भक्ति में बड़ी शक्ति होती है। इसका ताजा उदाहरण पंजाब में देखने को मिला है, जहां एक बच्चा पंजाब से बिना ट्रेन के सीधे अयोध्या पहुंचा गया। 6 साल के मोहब्बत ने एक रिकॉर्ड बना दिया है। इस छोटे से बालक को रामलला के दर्शन की ऐसी इच्छा हुई कि उसने पंजाब से अयोध्या तक का सफर दौड़कर पूरा किया।
पंजाब से अयोध्या तक का सफर एक हजार किलोमीटर का है। महज 6 साल के इस मासूम बच्चे ने यह दूरी बिना ट्रेन या बस के दौड़कर तय की है। इस यात्रा को पूरा करने में उसे एक महीने से अधिक का समय लगा और वह अपनी मंजिल तक पहुंच गया। 7 जनवरी को बच्चे ने अयोध्या में कदम रखा और रिकॉर्ड बना दिया।
6 साल के मोहब्बत ने इस यात्रा की शुरुआत पंजाब के फाजिल्का से की थी। वहां एक सैन्य अधिकारी ने बच्चे की यात्रा के लिए हरी झंडी दे दी थी। इसके बाद मोहब्बत ने एक महीने 23 दिन तक लगातार दौड़कर अयोध्या का सफर पूरा किया। बताया जा रहा है कि इस पूरी यात्रा के दौरान बच्चे के माता-पिता भी उसके साथ थे।