जालंधर : पंजाब में भयानक हादसा होने की सूचना प्राप्त हुई है। मिली जानकारी के अनुसार फगवाड़ा में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गई। इस मौके पर ही मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना सिटी के एएसआई जतिंदर पाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बस स्टैंड के पास पुल पर चढ़ते समय एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अभी तक मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और एंबुलेंस की मदद से पहचान के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में भर्ती करा दिया है।