दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री आवास को लेकर भी सियासत गरमा गई है. इस बीच पीडब्ल्यूडी ने दिल्ली सरकार से 6 फ्लैग स्टाफ रोड वाला बंगला खाली करने के लिए लेटर भेज दिया है. ये वो बंगला है जिसमें मुख्यमंत्री आतिशी रहती हैं. उनसे पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रहते थे. पीडब्ल्यूडी ने मुख्यमंत्री को रहने के लिए दो बंगले का ऑप्शन दिया है. इसमें एक राज निवास रोड स्थित बंगला नंबर 2 है जबकि दूसरा अंसारी रोड पर स्थित बंगला नंबर 115 है. पीडब्ल्यूडी की ओर से यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब बीजेपी मुख्यमंत्री आवास को शीश महल बताते हुए उसके रिनोवेशन पर हुए खर्च को लेकर तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल को सवालों के घेरे में खड़ा करने की कोशिश में जुटी हुई है.